बाजपुर….अगिनकांड: रूई की दुकान में आग से लाखों का नुकसान
बाजपुर। रूई की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान स्वामी का लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही दुकान के अंदर सो रहे कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आये। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
2 नाबालिग लड़कियां हुईं लापता:परिजनों को अपहरण होने का अंदेशा,तलाश करने पंजाब के रोपड़ गई पुलिस
रामराज रोड स्थित मंडी गेट के सामने मंसूरी रूई वर्कर्स के नाम से नफीस की दुकान है। दुकान के अंदर ही कर्मचारी रात में रहते हैं। शनिवार देर रात करीब 12 बजे दुकान से धुंआ उठना शुरू हुआ। इसके बाद अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख दुकान में सो रहे कर्मचारी बाहर आ गये। उन्होंने दुकान स्वामी नफीस को सूचना दी। आनन-फानन में ही नफीस दुकान पर पहुंचा और भीड़ की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगा।
Breaking News: 6 हजार रु रिश्वत लेते पकड़ाए रीवा थाना प्रभारी
इतने में वहां पर भाजपा नेता राजेश कुमार भी आ गये। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। दमकल टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। लेकिन, तब तक आग लाखों का नुकसान कर चुकी थी। नफीस ने बताया उसकी दुकान में लगी आग से करीब छह लाख का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी? इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। गनीमत रही इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, राजेश कुमार ने नफीस को ढांढस बांधते हुए कहा शासन-प्रशासन से जो भी संभव मदद होगी वह कराई जायेगी।
उत्तराखंड…चुनाव: बस एक रात की अब कहानी है सारी…यही रात अंतिम—यही रात भारी
कलयुगी मां बच्चे के किए दो टुकड़े:6 बेटियों की मां ने 7वीं बच्ची को पटककर मार डाला, शव को कुत्तों ने नोचा