देहरादून…आयोजन : स्वर्णिम अतीत लिए डीएवी पीजी कॉलेज उत्तर भारत की एक अग्रणी संस्था : डॉ. अलका मित्तल

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रा अलंकरण समारोह में उपस्थित महाविद्यालय की 1986 में छात्रा व वर्तमान में ओएनजीसी की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अलका मित्तल ने कहा की उत्तराखंड का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय बहुत सी स्वर्णिम यादें लपेटे हुए हैं, क्योंकि इस महाविद्यालय में ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित किया है, जिन्होंने प्रदेश ही नहीं अपितु देश विदेश में भी महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस महाविद्यालय से हर क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति, खेल या अन्य किसी भी क्षेत्र के लिए एक से बढ़कर एक विद्यार्थी तैयार किए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि महाविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के नए आयाम विकसित कर रहा है। भविष्य में और भी अधिक होनहार विद्यार्थी इस महाविद्यालय से निकलेंगे जिसका पूरा श्रेय महाविद्यालय के प्रशासन और शिक्षकों को जाता है।


इस अवसर पर उन्होंने सोलर पैनल का लोकार्पण किया, डॉ. अलका मित्तल को छात्रा शिरोमणि सम्मान उनके तत्कालीन प्राचार्य डॉ आई पी सक्सेना और प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया । 1982 से 1991 तक डीएवी कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ.आई पी सक्सेना ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज हमेशा से ही प्रदेश और देश के लिए एक गौरवशाली संस्थान है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


प्रातः महाविद्यालय में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता और पॉपुलर साइंस लेक्चर का आयोजन किया गया, इसमें उत्तराखंड स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का वित्तीय सहयोग रहा और जिसके विजेताओं को डॉ अलका मित्तल ने पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम शिवानी बिष्ट डीएवी कॉलेज द्वितीय अंजली डबराल डी ए वी कॉलेज और तृतीय स्थान अनिविल नौटियाल डीआईटी विश्वविद्यालय पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने कहां की महाविद्यालय हमेशा से ही अपने भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित करता रहा है इसी कड़ी में आज ओएनजीसी के सर्वोच्च पद पर कॉलेज की भूतपूर्व छात्रा डॉ अलका मित्तल को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ओएनजीसी का हमेशा की तरह महाविद्यालय को सहयोग मिलता रहेगा साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. अलका मित्तल का स्वागत किया।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को एक मंच पर आने का मौका मिलता है और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणा भी मिलती है मेजर अतुल सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र के सदस्य अशोक नारंग, पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके मेहता, डॉ. देवेंद्र भसीन, ओएनजीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजय राज, इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी, एमकेपी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा खरे, पूर्व प्राचार्य डॉ. इंदु सिंह, डॉ रेनू सक्सेना, नोडल अधिकारी तथा असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ दीपक पांडे,डीएवी कॉलेज के डॉ डीके त्यागी डॉ. डॉ. यू एस राणा, डॉ राजेश पाल ,डॉ. ओनिमा शर्मा, डॉ.सिखा नागलिया, डॉ. हरि ओम शंकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *