उधमसिंह नगर… पत्नी व सास की हत्या कर फरार युवक का शव गाजियाबाद में रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला
रूद्रपुर। जसपुर में अपनी पत्नी और सास की हत्या के बाद फरार हुए युवक का शव गाजियाबाद में रेलवे ट्रेक परी पड़ा मिला है। आशंका है कि उसने सुसाइड किया होगा। सूचना मिलने पर उधमसिंह नगर पुलिस और युवक के परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं। युवक पर आरोप था कि अपनी अय्याशी में बाधा बनने पर दो दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर फरार हत्यारोपी ने गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कविनगर पुलिस ने शव को कब्ज़े लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को उसका शव रेलवे ट्रेक पर शाम पांच बजे बरामद हुआ।
बताया गया है कि मृतक सोनू की जेब में मिले आधार कार्ड उसी शिनाख्त हुई। इस की सूचना गाजियाबाद पुलिस द्वारा जसपुर पुलिस को दी गई थी, घटना स्थल से कटे शव के फोटो से सोनू की शिनाख्त हुई है, वहीं उसका मोबाईल भी मिला है। बाद में गाजियाबाद पुलिस ने सोनू की बहन को इसकी जानकारी दी। आपको याद दिला दे कि दो दिन पूर्व जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह में ठाकुर मन्दिर से सटे पंडों वाले कुएं के पास रहने वाले सोनू ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी निशू और अपनी 55 वर्षीय सास जयंती देवी की धारदार हथियार (पाटल) से हत्या कर दी।
वहीं मृतका निशु की बहन पिंकी ने बताया था कि सोनू का लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले उस लडक़ी के साथ सोनू को घर में रंगेहाथों पकड़ा था। जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद व मारपीट हुई थी।
जब निशु ने पुलिस में जाने की धमकी दी तो सोनू ने उससे माफी मांग ली। एक बार फिर उसी युवती के साथ सोनू के पकड़े जाने के बाद निशु और उसकी मां जयंती देवी सोनू के पीछे लग गए थे। जिसके बाद घटना वाली रात सोनू जबरदस्ती अपनी सास और पत्नी तथा लड़की को लेकर आया और देर रात में इस घटना को अंजाम दिया।
वहीं अपनी पत्नी निशु और सास जयंती देवी की हत्या करने के बाद सोनू ने अपने बच्चों को किसी परिचित के यहां छोड़कर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहने वाली अपनी बहन को फोन करके बताया कि मैने अपनी पत्नी को और सास को मार दिया है तथा उसके बाद वो मौके से फरार हो गया। आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गाजियाबाद के कविनगर में ट्रेन से कटकर पत्नी और सास के हत्यारे सोनू की दर्दनाक मौत हो गई।
आजल सोनू का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने उसके शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह जसपुर का फरार डबल मर्डर आरोपी सोनू है। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह में फोन पर सोनू के ट्रेन से कटने की सूचना की पुष्टि की और कहा कि मृतक सोनू के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए जसपुर पुलिस गाजियाबाद रवाना हो गई है।