नालागढ़…ये क्या : माजरा के नाले में मोर की मौत, ग्रामीणों ने कचरा प्लांट पर लगाया जहरीला पानी छोड़ने का आरोप

संवाददाता
नालागढ़।
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत माजरा पंचायत के नाले में एक मोर का शव मिला है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस नाले से लगते कचरा प्लांट के कैमिकल युक्त प्रदूषित पानी को पीने के कारण राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने मृतक मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


ग्रामीणों का दावा है कि इससे पहले इस जहरीले पानी की वजह से कई पशुओं की मौत हो चुकी है, उसके बाद गांव के कुओं व बोरवेलोें का पानी खराब हुआ और पानी पीने योग्य नहीं रह गया। उन्होंने कचरा प्लांट पर आरोप लगाया है कि अब से कुछ महीने पहले केमिकल युक्त जहरीले पानी के कारण लाखों की तादाद में मछलियों की मौत हुई थी और अब देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर की जहरीला पानी पीने के कारण मौत हो गई है।

उत्तराखंड… ब्रेकिंग : बाथरूम जाने के बहाने तीन बाल अपराधी फरार

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में


अब ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग नालागढ़, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया है और उन्होंने कचरा प्लांट के खिलाफ मोर की हुई हत्या का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार भी प्रशासन ने कचरा प्लांट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह आने वाले दिनों में एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड…काम की खबर: सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय बदला, जल्‍द निकलें घर से


ग्रामीणों का कहना है कि आगामी दिनों में इस केमिकल युक्त जहरीले पानी का जहर आम लोगों के बीच में गुलने की आशंका है क्योंकि कचरा प्लांट द्वारा बारिश की आड़ में केमिकल युक्त जहरीला पानी खुलेआम नदियों और नालों में छोड़ा जाता है जिसके कारण आसपास के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव में अब गंभीर बीमारियां भी बढ़ती जा रही है इसको लेकर लोग खासे परेशान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

डोईवाला…हादसा : सड़क दुर्घटना में युवती समेत दो की मौत की मौत, 3 घायल


इस बारे में हमने डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह से जब बातचीत की तो उनका कहना है कि मामला उनके ध्यान में नहीं है अगर ऐसे किसी मोर की मौत हुई है तो उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और मामले में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *