टनकपुर…ये क्या : महिला पुलिस कास्टेबल ने बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर लगाया शोषण कर गर्भपात कराने का आरोप
टनकपुर (चम्पावत)। एक महिला कांस्टेबल ने पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड…मौसम : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम के करवट बदलने की आशंका
ऊधम सिंह नगर जनपद में तैनात महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि टनकपुर वार्ड नंबर आठ में रहने वाले एडवोकेट व पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय शुक्ला ने वर्ष 2018 में महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। उसके बाद भी राजेश ने उससे शादी नहीं की और गर्भपात करवा दिया।
पीडि़ता कांस्टेबल ने यह भी आरोप लगाया कि राजेश की एक महिला मित्र द्वारा उसे डराया व धमकाया भी गया। साथ ही कहा गया कि एडवोकेट व महिला ने आपस में शादी कर ली है। वहीं महिला कांस्टेबल को धमकी देते हुए कहा कि अगर कोतवाली में दी तहरीर वापस नही ली गई तो अच्छा नही होगा।
उत्तराखंड…ओह तेरी: ससुर ने ईंट मार कर दामाद का सिर फोड़ा
इधर कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि एडवोकेट के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं, एडवोकेट के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। इधर बताया जा रहा है कि कांस्टेबल महिला के पति से तालाके के मामले में एडवोकेट विजय शुक्ला पैरवी कर रहे थे, जिसके बाद दोनों के बीच आपसी संबंध बन गए थे।
हिम्मतपुर तल्ला के ये छोटे—छोटे भाई—बहन कर रहे दिवंगत पिता के सपने को साकार