अमृतसर…ब्रेकिंग : बीएसएफ मेस में गुस्साए जवान ने बरसाई गोलियां, पांच जवानों की मौत,10 घायल, हमलावर ने खुद को भी गोली से उड़ाया

अमृतसर। अमृतसर जिला में BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) हेडक्वार्टर में रविवार सुबह एक जवान ने मेस में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। फायरिंग में 5 जवानों की मौत हो गई है और 10 गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं फायरिंग करने वाले जवाने ने भी खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घायलों का गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं फायरिंग की वजह ड्यूटी का विवाद बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, खासा स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर की मेस में बटालियन 144 के जवान नाश्ता कर रहे थे। इस दौरान बटालियन 155 के कांस्टेबल सत्यप्पा एस.के. गुस्से में तमतमाते हुए आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जवान ड्यूटी को लेकर नाराज चल रहा था। फायरिंग में नाश्ता कर रहे जवान घायल हो गए। वहीं हेडक्वार्टर में हड़कंप मच गया।

ब्रेकिंग…हादसा : सड़क निर्माण में लगे ट्रेकटर के हादसा ग्रस्त होने और चालक की मौत मामले में आया ट्विस्ट, उठे सवाल


फायरिंग करने के बाद कांस्टेबल सत्यप्पा ने खुद को भी गोली मार ली। चार जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। कांस्टेबल सत्यप्पा और घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल लाया गया।

हल्द्वानी…वाह जी : चुनाव निपटते ही ससुराल जा कर पत्नी को पीटने लगे हल्द्वानी से विधायकी के निर्दलीय दावेदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने पांचों जवानों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मृतकों के परिजन और बीएसएफ के आलाधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस को भी जानकारी दे गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय हैंडबाल टीम के कोच मनोज ठाकुर यह उपलब्धि हासिल करने वाले बिलासपुर के पहले कोच बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *