हल्द्वानी… मतगणना : हल्द्वानी में कांग्रेस के सुमित 4226 और कालाढूंगी में कांग्रेस के महेश शर्मा भाजपा उम्मीदवारों से 4625 वोट पीछे

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट पर सातवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। अब तक भाजपा के डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला कांग्रेस के सुमित हृदयेश से 4226 वोट आगे हैं। जोगेन्द्र रौतेला को 25578 वोट मिल चुके हैं।

जबकि सुमित हृदयेश को 21352 वोट मिल चुके हैं। आप के समित टिक्कू भी 1 हजार का आकड़ा पार कर चुके हैं। उन्हें अब तक 1004 वोट मिले हैं। हल्द्वानी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला छठे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के सुमित हृदयेश से 4782 वोटों से आगे चल रहे हैं। डॉ. जोगेन्द्र रौतेला को छठे चरण की मतगणना में 3834 वोट मिले।

जबकि सुमित को 3117 वोट मिले इस तरह जोगेन्द्र रौतेला को अब तक 22407 वोट मिल चुके हैं और सुमित को 17629 वोट मिले हैं। कालाढूंगी मेें सात चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कांग्रेेस के महेश शर्मा पर 4625 वोटों की बढ़त बना ली है। सातवें चरण में बंशीधर भगत को 4986 वोट मिले। जबकि महेश शर्मा को 2655 वोट मिले। यहां अब तक 54241 मतों की गणना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *