हल्द्वानी…नगर निगम: नारियल पानी वालों के साथ ‘अन्याय’ पर भड़का विपक्ष, कार्यालय में हो हल्ला

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी—काठगोदाम द्वारा तहबाजारी लेने के बावजूद नारियल पानी वालों के नारियल जब्त करने से खफा विपक्षी पार्षदों के साथ पीड़ित वेंडरों ने जमकर हो हल्ला किया। इस मामले में नगर निगम ने एक चूक कर दी थी। नगर निगम आयुक्त ने निगम की इस गलती को स्वीकार करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को बिना भेदभाव के चलाने का आश्वासन दिया।


दरअसल कल नगर निगम ने क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाते हुए फुटपाथ पर बैठे नारियल पानी बेचने वाले वेंडरों का नारियल व उनकी ठेलियां जब्त कर ली थी। यह खबर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी व अन्य विपक्षी सदस्यों को लगी तो वे नगर निगम कार्यालय में जा धमके।पार्षदों का कहना है कि नगर निगम ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए समुदाय विशेष को टारगेट किया जबकि फुटपाथ पर हजारों लोग अतिक्रमण कर फल सब्जी व अनेक प्रकार का कारोबार कर रहे हैं।

देहरादून… भगत बने नई विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

किंतु नगर निगम ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए नारियल पानी कूड़े की गाड़ी में भरकर नगर निगम में डंप कर दिए थे आज नेता प्रतिपक्ष सहित दर्जनों पार्षद नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान कई पार्षदों की नोकझोंक हुई।

हल्द्वानी…सनसनी : गौला पुल के नीचे युवक का शव बरामद


नगर आयुक्त का कहना था कि पूर्व में कई बार नारियल पानी वालों को नोटिस दिया जा चुका है वह बिना लाइसेंस अपना कारोबार कर रहे थे। इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया वही पार्षदों का कहना था कि जब नगर निगम इन नारियल पानी वालों से तहबाजारी वसूल कर रहा था तभी उन्होंने लाइसेंस देखकर क्यों नहीं तहबाजारी वसूली नगर आयुक्त ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि कल से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान को तेज किया जाएगा तथा सभी वेंडर के लाइसेंस चेक किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

हल्द्वानी… आंदोलन : काठगोदाम में एनपीएस के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का धरना—प्रदर्शन


उन्होंने कहा कि जिस वेंडर के पास नगर निगम का लाइसेंस होगा उसी को केवल ठेले पर अपना कारोबार करने की परमिशन दी जाएगी। अन्यथा चालानी कार्रवाई होगी काफी बहस और नोकझोंक होने के पश्चात नगर निगम आयुक्त व पार्षदों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि नारियल पानी वाले शपथ पत्र देंगे जब तक उनका लाइसेंस नहीं बन जाता वह फुटपाथ पर अपना कार्य नहीं करेंगे तथा उनके जब्त माल को वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

काम की खबर…होली पर अपनी त्वचा और बालों को रंगों से ऐसे रखें सुरक्षित


नगर निगम में नगर आयुक्त का घेराव करने मैं नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी पार्षद इमरान खान, मोना शर्मा, मुकुल बलुटिया, जाकिर हुसैन, नीरज बगड़वाल, तौफीक अहमद, मोहम्मद गुफरान, शकील अंसारी, नीमा भट्ट, दीपा बिष्ट, ध्रुव कश्यप, राधा आर्य, रईस वारसी, गुड्डू, ज़ेबा वारसी व राजेंद्र सिंह जीना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *