हल्द्वानी… लोजी : गौजाजाली में पूर्व दर्जा मंत्री का मकान सील, ताला लगाने से पहले बैंक अधिकारियों ने परिजनों को घर से बाहर निकाला
हल्द्वानी। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक ने गौजाजाली में रहने वाले एक पूर्व दर्जामंत्री के घर पर बैंक का ताला जड़ दिया है। बताया गया है कि नेता जी को बैंक के करीब 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे। मामला कोर्ट में गया और अदालत ने बैंक को कर्ज वसूली के आदेश दिए, इसके बाद के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
ताला लगाने से पहले बैंक के अधिकारियों ने नेता जी के परिजनों को घर से बाहर कर दिया। बताया गया है कि लगभग दस साल पहले पूर्व दर्जाधारी ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक से लोन लिया था, लेकिन उन्होंने नियमित किस्तों का भुगतान नहीं किया।
हल्द्वानी…आयोजन: सहयोग फाउंडेशन ने आयोजित किया होली मिलन, खूब बिखरे रंग
वर्तमान समय में उन्हें बैंक के 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने हैं। लोन की किश्ते चुकाने के लिए बैंक ने नेता जी को कई नोटिस भेजे लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। आज पुलिस और बैंक के अधिकारी पूर्व मंत्री का गौजाजाली स्थित आवास पर पहुंचे।
देहरादून…सरकार बनने से पहले ही हो गए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह उधमसिंह नगर से विदा
जहां पूर्व मंत्री की पत्नी, बेटे और एक बेटी ने पुलिस व बैंक की टीम का विरोध किया लेकिन पुलिस ने सभी परिजनों को घर से बाहर निकाल कर मकान को सील कर दिया।