बद्दी… जागरूकता कैंप: 6 माह में किया 17 हजार से अधिक महिलाओं को जागरूक,अवैध खनन पर सख्ती से कसा गया शिकंजा,लाखों का जुर्माना बसूला
बद्दी (गुरदयाल दयाली ) । बीबीएन के मुख्य चौराहों और स्थानों पर इंटेलिजेंट टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जिसकी तैयारी जिला पुलिस बद्दी ने कर ली है। एसपी कार्यालय बद्दी में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी मोहित चावला ने बताया कि जिला पुलिस इंटेलिजेंट टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम और इंडस्ट्रीयल टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर काम कर रही है। जल्द ही यह व्यवस्था बीबीएन में हो जाएगी जिससे नियमों की अवहेलना करने वालों को शिकंजा कसा जाएगा।
एसपी मोहित चावला ने कहा कि अब बाहरी राज्यों के अपराधी बीबीएन में अपराध करने से डरने लगे हैं। उन्हें आभास हो गया है कि अगर वहां कोई भी क्राईम करेंगे तो खाकी की गिरफ्त में आना तो लाज्मी है। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा स्थापित प्रोजेक्ट कम्यूनिटी आई (थर्ड आई) कारगर साबित हो रहा है और 2300 कैमरे क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।
मोहित चावला ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन जागृति के तहत पिछले 6 महीने में 17 हजार 600 से अधिक महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया है।
वहीं गुमशुदा महिलाओं को ढंूढकर वापिस लाने में पुलिस शतप्रतिशत कामयाब रही है। वर्ष 2021 में 156 बच्चियों व महिलाओं व वर्ष 2022 से अब तक 28 महिलाओं को रिकवर किया गया। इसके अलावा पुलिस ने अवैध खनन और नशा माफिया पर भी सख्ती से शिकंजा कसा है। वर्ष 2021 में अवैध खनन के 393 चालान काटकर 61.57 लाख रूपये का जुर्माना बसूल किया गया। जबकि वर्ष 2022 से अब तक 79 चालान काटकर 13 लाख रूपये का जुर्माना बसूल किया गया है। इस दौरान मीडिया के सुझावों को भी कलमबद्ध किया गया।
एसपी मोहित चावला ने आश्वासन दिया कि जो सुझाव मीडिया ने दिए हैं उन पर मुस्तैदी से काम किया जाएगा। इस दौरान एसपी मोहित चावला के साथ डीएसपी साहिल अरोड़ा, डीएसपी नवदीप सिंह भी उपस्थित रहे।