उत्तराखंड ब्रेकिंग : सूबे में हाई स्कूल की परीक्षाएं रद्द, इंटर की स्थगित
देहरादून। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी है। शिक्षा मंत्री के अनुसार अब एक जून को देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की तिथियों का एलान किया जाएगा।
हाईस्कूल के 1,48,355 अभ्यर्थियों को अब बोर्ड परीक्षाएं नहीं देनी होगी। वहीं इंटर मीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। रविवार को शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम को परीक्षाओं को रद्द और स्थगित करना का निर्देश दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड सरकार पहले दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को तय समय पर यानी 4 मई से कराने के पक्ष में थी। किंतु प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों की वजह से यह फैसला लेना पड़ा। बता दें उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 2.70 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 1.48 लाख और इंटर मीडिएट में 1,22,184 छात्र-छात्र हैं।शिक्षा विभाग की ओर से इनकी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।