भीमताल…समस्या : बिरसिंग्या तक सड़क बनवा दो श्रीमान मंडलायुक्त

भीमताल। धारी ब्लॉक के ग्राम सभा में बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ के ग्रामीण आज कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी से मिले। उन्होंने बिरसिंग्या रोड के निर्माण के संबंध में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर एक अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है।

जहां आजादी से आज तक गांव की सड़क के लिए ग्रामीण लड़ते आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। चुनाव के समय में प्रतिनिधियों द्वारा सड़क का सर्वे भी किया जा रहा है लेकिन चुनाव जीतने के बाद सड़क निर्माण की बात नेता भूल जाते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज… धामी ही होंगे उत्तराखंड के अगले सीएम, विधायकों ने चुना विधायक दल का नेता

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

सड़क न होने की वजह से जहां किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जाती है,स्कूल दूर जंगल के रास्ते होने की वजह से यहां के बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाती है और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है, लेकिन फिर भी सरकार खामोश है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

हिमाचल… नालागढ़ में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, 810 करोड़ के 15 एमओयू साइन, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रामीणों द्वारा बार-बार सरकार से अनुरोध करते हुए अब गांव वाले थक चुके हैं। जिसके लिए ग्रामीण वन विभाग को 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर चुके हैं, सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है, कमिश्नर दीपक रावत ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि डिपार्टमेंट को 53 लाख की छतिपूर्ति जमा करने के लिए वे अपने स्तर से प्रबल संस्तुति भेजेंगे और कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल उचित है और दुरस्त में विकास का मुख्य माध्यम ही रोड है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : हीरानगर चौकी प्रभारी नशे में पहुंच गए चौकी, सिपाहियों से करने लगे गाली गलौच, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र रोड का निर्माण होगा। शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, पूर्व प्रधान युगल किशोर पलडिया,जीवन किमटडिया,प्रमोद कुमार,हरीश चंद्र आदि ग्रामवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *