देहरादून…वाह जी : शपथ ग्रहण के दौरान सीएम ने जो टोपी पहनी थी वो कहां से आई…पढ़ें इस खबर में
रुद्रपुर। पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने पर उनके ससुराल पक्ष के लोग देहरादून पहुंचे। ससुरालियों ने सीएम धामी और गीता धामी को बधाई दी।
सीएम धामी को ससुरालियों ने हाट कालिका मंदिर से लाई गई कुमाऊं की टोपी भेंट की। यही टोपी सीएम धामी ने शपथ ग्रहण के दौरान पहनी। इसके अलावा ससुरालियों ने हाट कालिका मंदिर से लाया गया प्रसाद और एक काली माता की फोटो फ्रेम भेंट किया।
सीएम पुष्कर सिंह का ससुराल श्रीपुर बिचुवा गांव में है। धामी के ससुर रमेश सिंह चड्ढा पूर्व सैनिक हैं। चड्ढा परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के बोकटा गंगोलीहाट का रहने वाला है। सीएम धामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने गए ससुराल पक्ष ने हाट कालिका मंदिर का प्रसाद सीएम धामी को सौंपा और उनके ससुर रमेश सिंह चड्ढा ने मंदिर से लाई गई कुमाऊं की टोपी भेंट की और प्रसाद भी सौंपा।
सीएम धामी ने भी अपने ससुर से आशीर्वाद लिया। सीएम से मिलने के बाद चड्ढा अपनी पुत्री गीता से मिले और उन्हें भी आशीर्वाद दिया। यहां दिनेश सिंह मंगला,नन्दन सिंह रावत, राजेश सिंह चड्डा,कमल सिंह चड्डा, नरेश सिंह मेहरा,किशन सिंह भंडारी,मनोहर सिंह चड्डा, नवीन सिंह चड्डा आदि रहे।