हिमाचल …पन्नू की सीएम जयराम ठाकुर की धमकी,बार्डर पर बिना जांच के वाहनों का प्रवेश रोका

परवाणू (सोलन) । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

शनिवार को परवाणू टीटीआर समेत हरियाणा को प्रदेश से जोड़ने वाले तीनों बैरियरों पर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। शिमला में 29 अप्रैल को भिंडरावाला के झंडे फहराने की धमकी के बाद सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नालागढ़…सीएचसी अपग्रेड होकर बनेगा सिविल हास्पीटल, रामशहरमें ब्लॉक कार्यालय खुलेगा, आईएसबीटी नालागढ़ जनता को समर्पित


प्रदेश से सटी पंजाब और हरियाणा की सीमा पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हिमाचल में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही है। जांच के बाद ही वाहनों को आने दिया जा रहा है। पांच-पांच पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें एनएच कालका-शिमला पर पेट्रोलिंग के साथ गश्त भी कर रही हैं।

हल्द्वानी…काठगोदाम पहुंच कर सुमित ने वोट देने के लिए जताया जनता जनार्दन का आभार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : धूमधाम से मना राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ स्थापना दिवस, सोनी बने नए प्रधान गुप्ता के सिर सजा महासचिव का ताज


शनिवार सुबह से पुलिस टीमों ने परवाणू टीटीआर के समीप वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। यह गश्त दिन-रात रहेगी। उधर, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि परवाणू क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा है। धमकी मिलने के बाद गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की तैनाती एक-चार के तहत की गई है, जिसमें एक अफसर और बाकी चार कर्मचारी तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड: आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *