हिमाचल …पन्नू की सीएम जयराम ठाकुर की धमकी,बार्डर पर बिना जांच के वाहनों का प्रवेश रोका
परवाणू (सोलन) । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
शनिवार को परवाणू टीटीआर समेत हरियाणा को प्रदेश से जोड़ने वाले तीनों बैरियरों पर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। शिमला में 29 अप्रैल को भिंडरावाला के झंडे फहराने की धमकी के बाद सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रदेश से सटी पंजाब और हरियाणा की सीमा पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस हिमाचल में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही है। जांच के बाद ही वाहनों को आने दिया जा रहा है। पांच-पांच पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें एनएच कालका-शिमला पर पेट्रोलिंग के साथ गश्त भी कर रही हैं।
हल्द्वानी…काठगोदाम पहुंच कर सुमित ने वोट देने के लिए जताया जनता जनार्दन का आभार
शनिवार सुबह से पुलिस टीमों ने परवाणू टीटीआर के समीप वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। यह गश्त दिन-रात रहेगी। उधर, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि परवाणू क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा है। धमकी मिलने के बाद गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की तैनाती एक-चार के तहत की गई है, जिसमें एक अफसर और बाकी चार कर्मचारी तैनात रहेंगे।