उत्तराखंड…कोरोना कम बैक : पाबंदियां हटते ही कोरोना लौटा, अचानक बढ़े मामले, 42 नए केस रिपोर्ट, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में खतरा बढ़ा
देहरादून। पाबंदियां खत्म होते ही उत्तराखंड में कोरोना ने अपना असर दिखा दिया है। आज प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल सिर्फ 15 केस ही दर्ज किए गए थे। आज सबसे ज्यादा नए मामले प्रदेश की धार्मिक राजधानी हरिद्वार में सामने आए हैं।
यहां कुल 28 मामले दर्ज किए गए हैं। कल यहां 11 मामले सामने आए थे। देहरादून और नैनीताल में भी आज अचानक नए मामले बढ़े हैं। आज 59 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजने के बावजूद अब प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 199 हो गई हैं।
आज हरिद्वार में 28, देहरादून और नैनीताल में 5—5, चंपावत में दो तथा पौड़ी और उत्तरकाशी में 171 नया मरीज सामने आया है। बाकी 7 जिलों अल्मोड़ा,बागेश्वर, चमोली, टिहरी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व यूएस नगर में आज कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया।
इस तरह अब अल्मोड़ा में 8,बागेश्वर में 1, चमोली में 2, चंपावत में 11, देहरादून में 39, हरिद्वार में 89, नैनीताल में 10, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 3, रूद्रप्रयाग और टिहरी में 2—2, यूएस नगर में 20 और उत्तरकाशी में 3 संक्रमित लोग अपना उपचार करवा रहे हैं।