सितारगंज…अवैध खनन: आरवीएम लदे दो डंपर और एक ट्रक पकड़ा, बाजपुर की रॉयल्टी पर यूपी के सरकड़ा जा रहा था माल
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम ने छापेमारी कर नदी किनारे से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली। इसके अलावा आरवीएम लदे दो डंपर और एक ट्रक भी पकड़ लिया। डंपर और ट्रक चालक के पास आरवीएम की रॉयल्टी बाजपुर की थी और यूपी माल जा रहा था।
एसडीएम तुषार सैनी ने बुधवार की सुबह पहले खनन क्षेत्र में छापा मारा। यहां बिना अनुमति के एक ट्रैक्टर ट्राली से नदी किनारे अवैध मिट्टी खनन चल रहा था। एसडीएम ने टेक्टर ट्रॉली को सीज कर करीब 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद एसडीएम ने पीलीभीत रोड स्थित सरकड़ा पर चेकिंग की। यहां दो डंपर और एक ट्रक पकड़े गए। चालकों से कागजात मांगे गए तो उन्होंने बाजपुर से संबंधित रॉयल्टी दिखाई। इस पर एसडीएम ने वाहनों को सीज कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप रहा।
लंबे समय से चल रहा है रॉयल्टी का खेल
उत्तराखंड की रॉयल्टी दिखाकर यूपी में माल भेजने का खेल लंबे समय से चल रहा है। खनन माफिया की पुलिस प्रशासन और वन विभाग तीनों से सेटिंग रहती है। सब कुछ जानते हुए भी विभागीय अफसर मौन रहते हैं। कभी कभी दिखावे के लिए इन पर कार्रवाई होती है।