नालागढ़…अग्निकांड:मितियाँ के खेतों में लगी भीषण आग,लाखों का हुआ नुकसान

नालागढ़ (गुरदयाल दयाली)। जैसे-जसे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में गर्मी का मौसम बढ़ रहा है वैसे वैसे अब क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो चुकी हैं आपको बता दें कि ताजा मामला नालागढ़ के तहत मितियां पहाड़ी हल्के का है जहां पर बीती रात करीब 2:00 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने दर्जनों बीघा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया,

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

पहले तो ग्रामीणों द्वारा खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग का विराट रूप धारण होता देख ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग नालागढ़ को आगजनी की घटना के बारे में सूचित किया और दमकल विभाग नालागढ़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मोके पर भेज दी।

पहाड़ी हल्का होने के कारण पानी की दिक्कत हुई जिसके कारण गाड़ियों को पानी द्वारा नालागढ़ से लेकर जाना पड़ा, दमकल विभाग की दोनों गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से किसी के जानी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन आग लगने से ग्रामीणों को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

आपको बता दें कि आगजनी की घटना में ग्रामीणों द्वारा अपने पशुओं के लिए घास ,चारा एकत्रित कर रखा था और साथ में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां एकत्रित कर रखी थी जो कि आग की चपेट में आ गई । अगर समय रहते दमकल विभाग की गाडियां मौके पर नहीं पहुंचती तो यह आग गेहूं के खेतों की ओर आ सकती थी और साथ में रिहायशी मकान बने थे । जिसके चलते बड़ा नुकसान हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *