हल्द्वानी…रि ओपन : फिर खुला सरस्वती विहार कालोनी का जितेंद्र शर्मा सुसाइड केस, पत्नी,साली और साले के खिलाफ भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
हल्द्वानी। गत वर्ष दिसंबर माह में डहरिया की सरस्वती विहार कालोनी स्थित अपने किराये के कमरे में लटके मिले जितेंद्र शर्मा के छोटे भाई ने अब इसे सुसाइड न मानते हुए पुलिस से दोबारा अपने भाई की मृत्यु के रहस्य को सुलझाने का आग्रह किया है। उसने मृतक की पत्नी, उसकी साली और साले पर साजिश रच कर जितेंद्र शर्मा की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उसकी तहरीर में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के बिल्लोचपुरा में रहने वाले भाजपा के वार्ड नंबर 62 के अध्यक्ष मनोज शर्मा कोतवाली पुलिस के दी गई तहरीर में कहा है कि उनके बड़े भाई जितेन्द्र शर्मा करीबन 6 वर्ष से सरस्वती बिहार कॉलोनी, धान मिल डहरिया नरीराम के मकान के भूतल पर किराये से रहते थे । उसी मकान के प्रथम तल पर दूसरा किरायेदार मुकेश रहता है । 21 दिसंबर 2021 को शाम करीब 5 बजे उनके मेरे भतीजे वंशु ने फोन करके बताया कि उसके पापा ने आत्म हत्या कर ली है। इस पर 22 दिसंबर को मनोज हल्द्वानी पहुंचे।
उनका क हना है कि जब वे यहां पहुंचे तो जितेंद्र के साढ़ू के बेटे नीतेश उन पर दवाब डाला कि तुम यहां लिखकर देकर जाओ कि अब हमे कोई किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करनी है । उनका कहना है कि जितेंद्र का एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला था जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी प्रीती,साली पूनम व साला पंकज तीन के नाम थे। यह नोट थाना हल्द्वानी पुलिस को सौंपा गया था। मुझ प्रार्थी को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी नहीं दे रहे हैं ।
यह कि मुझ प्रार्थी के भाई जितेन्द्र ने आत्महत्या नहीं की है । उपरोक्त तीनो व्यक्तियों ने मिलकर हत्या करके शव को पंखे से लटकाया है । मनोज का कहना है कि अब आरोपी उन्हें उनके भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दे रहे हैं। मनोज का कहना है कि मौत से कुछ दिन पहले जितेन्द्र ने उन्हें बताया था कि बताया था कि बैंक आँफ बड़ौदा में 2 लाख रूपये व इतनी ही कीमत का सोना रखा है।
तब जितेंद्र ने मनोज को बताया था कि यह लोग उन्हें मारना चहाते हैं । इस बातचीत की रिकार्डिंग भी मनोज ने अपने पास होने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
काम की खबर…ऐसे साफ करें बर्तनों से तेल या जलने के दाग