उत्तराखंड…अजब के साथ हुआ गजब : जिंदा बुजुर्ग को अस्पताल ने किया मृत घोषित

रुड़की। खानपुर गांव के कर्णपुर गांव निवासी 60 वर्षीय अजब सिंह के साथ उत्तराखंड के सबसे नामी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने कुछ गजब ही कर दिया।

करीब दो हफ्ते पूर्व उनका ब्लड प्रेशर काफी कम होने पर परिजनों ने उन्हें डोईवाला के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। पिछले चार-पांच दिन से अजब सिंह वेंटिलेटर पर थे।

वाह उत्तराखंड… कैबिनेट मंत्री को ही नहीं उत्‍तराखण्‍ड की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर भरोसा,
दिल्‍ली जाकर कराया आपरेशन

उनके बेटे अनुज और अर्जुन ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वो पिता को मृत समझकर घर ले आए और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। अंतिम संस्कार से पहले शव को गंगाजल से स्नान कराने की परंपरा है।

उत्तराखंड…काम की खबर: सस्ते घर का सपना पूरा करने के लिए मिला और समय

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

स्नान के लिए गांव के मांगेराम और मोहन ने बुजुर्ग के शरीर पर पड़ा कपड़ा हटाया, तो उन्हें बुजुर्ग की सांस चलती हुई महसूस हुई। दूसरे लोगों ने बुजुर्ग का हाथ दबाकर देखा तो उनके हाथ की नाड़ी भी धड़क रही थी। चम्मच से बुजुर्ग के मुंह में पानी डाला तो उन्होंने पानी पिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल…क्यों कटा वरुण गांधी का टिकट? मेनका गांधी ने किया खुलासा

बागेश्वर…आग से खाक : गरुड़ की लीसा फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का लीसा और मशीनें जलीं

इसके बाद परिजन उन्हें लेकर तुरंत लक्सर आए और एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बताया कि बुजुर्ग के ठीक होने पर वह उन्हें मृत घोषित करने वाले अस्पताल प्रबंधन की शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बाप रे बाप…प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने काटा बेटी का गला, इलाके में फैला सनसनी

पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल

हल्द्वानी…ये क्या: पति निकला दहेज लोभी, सास ने कब्जा लिए जेवर और ससुर रखता है गंदी नजर, हल्द्वानी की बेटी पहुंची पुलिस की शरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *