धारी… शाबास बिटिया : दूरस्थ पनियाली की अंजली जोशी ने पास की नवोदय की प्रवेश परीक्षा, शुभकामनाओं का तांता

धारी। ब्लॉक के दूरस्थ प्राथमिक पाठशाला पनियाली ( धारी ) की होनहार कक्षा 5 की छात्रा अंजली जोशी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

अंजली को पढाने वाले अध्यापकों ने कहा कि अंजली शुरू से ही होशियार छात्रा है, विलक्षण प्रतिभा की धनी है । इसी तरह मनोयोग से पढ़ाई करते रही तो बहुत आगे बढ़ेंगी । अंजली अब कक्षा 6 में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में प्रवेश लेंगी ।

ओ माय गॉड… एक सहेली ने प्यार में धोखा खाकर लगाया मौत को गले तो पांच सहेलियों ने भी कर लिया विषपान, तीन की मौत

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

अंजली के माता पिता ने कहा कि कम संसाधनों में उनकी बेटी ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसकी उन्हें बहुत खुशी है । कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने अंजली व उसके माता पिता को ये परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

अधिकार की बात …पत्नी की मां बनने की चाहत को देख अदालत ने पेरोल पर छोड़ दिया कैदी पति

मनोज शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र का मान अंजली जोशी ने बढाया है क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। दूरस्थ के बच्चों के इस तरह की प्रतियोगी परीक्षायें उत्तीर्ण करने से अन्य छात्रों व अभिवावकों का भी मनोबल बढ़ता है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

अंजली को शुभकामनाएं देने वालों में अध्यापिका रेशमा पांडे, अध्यापक महेश साहनी , प्रताप बर्गली, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *