नालागढ़…राजनीति:आम आदमी पार्टी नेता धर्मपाल चौहान ने की पत्रकार वार्ता,सीएम जयराम ठाकुर केवल घोषणाओं के ही सीएम,नहीं हुआ कोई विकास : धर्मपाल
नालागढ़ (पमजीत पम्मी) । जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे प्रदेश में भी चुनावी पारा गरम होता हुआ नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि इसी के चलते नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नेता धर्मपाल चौहान द्वारा नालागढ़ के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए धर्मपाल चौहान ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार मात्र घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने नालागढ़ दौरे के दौरान बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके गए हैं और स्कूलों अस्पतालों को अपग्रेड करने की बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ है और मात्र सीएम जयराम ठाकुर अब घोषणाओं के ही मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं उन्होंने कहा कि 4 साल तक सीएम जयराम ठाकुर द्वारा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का कोई भी विकास को लेकर दौरा नहीं किया गया और अब चुनावों को मात्र 6 माह का समय बचा है तो सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ का दौरा कर रहे हैं और उसमें करोड़ों रुपए की घोषणाओं के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जयराम सरकार के समय में विकास तो हुआ ही नहीं उल्टा विनाश जरूर हुआ है और क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय है और सरकार के नेताओं के साथ मिलीभगत करके अधिकारियों के साथ क्षेत्र की बेशकीमती खनन सामग्री को लूटने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत है और दिनदहाड़े ही अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर कोई रोक टोक नहीं है ।
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ के एकमात्र सिविल अस्पताल को 200 का दर्जा बढ़ाने का दावा कर रहे हैं लेकिन नालागढ़ के सिविल अस्पताल के सो बैड के मुताबिक यहां पर ना तो डॉक्टर है और ना ही जो सुविधाएं अस्पताल में होनी चाहिए उपलब्ध है ।
उन्होंने कहा कि कि 6 अप्रैल को मंडी में पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो को देखकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा व कांग्रेस के नेता बौखला उठे हैं और दोनों ही पार्टी के नेताओं में डर का माहौल है ।
उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और उसके बाद पंजाब और अब हिमाचल की बारी है और हिमाचल में भी झाड़ू चलने वाला है और भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी के नेता हर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने वाले हैं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल मॉडल तैयार करने वाली है ।