उत्तराखंड…यह क्या : धोखे में रखकर महिला कर्मचारी की दिव्यांग से कराई शादी, केस दर्ज

देहरादून। जल संस्थान की संविदा महिलाकर्मचारी को धोखे में रखकर दिव्यांग से शादी करा दी। महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने पांच लाख और कार के लालच में उसके साथ मारपीट की। इससे महिला का गर्भपात हो गया।


रायपुर थाने के एसओ अमरजीत रावत के मुताबिक महिला ने शिकायत कर बताया कि उसका विवाह 10 दिसंबर 2020 को सिद्धार्थ वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा के साथ कोटद्वार रोड नजीबाबाद वेडिंग प्वाइंट नजीबाबाद में हुआ था। शादी में युवती के माता-पिता ने अपने सामर्थ्य अनुसार उपहार आदि ससुराल पक्ष को दिए थे।

उत्तराखंड…धोखाधड़ी : ऑनलाइन सेक्स रैकेट का शिकार हुआ युवक, 4 लाख की चपत

आरोप है कि ससुराल वालों ने पति सिद्धार्थ के बार में कुछ बातें छिपाई थी। सिद्धार्थ दिव्यांग है और एक पैर व हाथ में रोड पड़ी है। महिला ने आरोप लगाया कि उसे धोखे में रखा गया। आरोप है कि सास आरती वर्मा, ससुर कृष्ण कुमार वर्मा, ननंद शुभी वर्मा एवं पति सिद्धार्थ वर्मा ने महिला को कम दहेज लाने के लिए ताने देने शुरू कर दिए।

उप चुनाव…एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर टीएमसी, कांग्रेस और राजद उम्मीदवार जीते, भाजपा रही खाली हाथ

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर ब्रेकिंग : भाई ने ही गला घोंटकर मार डाली बहन और फिर फंदे से झूल कर दे दी जान

ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपये और कार की मांग की। इस बीच महिला गर्भवती हो गई। तीन मार्च 2021 को ससुराल वालों ने महिला से कहा कि हमें बच्चा नहीं चाहिए। जिस पर महिला ने कहा की मैं बच्चे को जन्म दूंगी। इस पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  viral video: अमेरिका की सड़कों पर चलता दिखा ऑटो रिक्शा, सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई हैरत, ऑटो रोककर फोटो लेने लगे लोग

नैनीताल… उत्तराखंड के सबसे छोटे सितार वादक हर्षित का छात्रवृत्ति के लिए चयन

जिससे महिला का गर्भपात हो गया। महिला जल संस्थान में संविदाकर्मी है और कोटद्वार में कार्यरत है। पुलिस ने पति सिद्धार्थ वर्मा, कृष्ण कुमार, आरती वर्मा नंदद शुभ वर्मा निवासीगण सावित्री एन्क्लेव कोतवाली रोड नजीबाबाद बिजनौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *