नालागढ़… राजनीति:बसपा नवनियुक्त प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने कहा : प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों दुखी, तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी बसपा

नालागढ़ (गुरदयाल दयाली)। जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे चुनावों की सरगर्मियां तेज हो चुकी है और हर पार्टी के नेता चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं इसके चलते बहुजन समाज पार्टी के भी नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने भी हिमाचल दौरा शुरू कर दिया है और उन्होंने नालागढ़ में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मीडिया से भी रूबरू हुए।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए रणधीर बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों से दुखी हो चुकी है और दोनों ही पार्टियों द्वारा प्रदेश की जनता को लूटने की कोशिश की गई है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब कर्जा 65 हजार करोड़ से ऊपर हो चुका है उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार ने जनता के छोटे-छोटे काम जैसे टॉयलेट राशन कार्ड बनाकर लोगों को रूंडा दिया है और जनता को गुमराह किया गया है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा लोगों को मांगने वाला भिखारी बना दिया है और प्रदेश सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और इससे निजात पाना चाहता है ।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस बार प्रदेश की 68 की 68 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और युवाओं को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा और हिमाचल में भी सरकार बनाने की कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनता कांग्रेश और भाजपा दोनों से ही दुखी है और तीसरा विकल्प अब बहुजन समाज पार्टी उभर कर सामने आ रहा है उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से प्रदेश में सरकार बनाई जाएगी और सरकार बनते ही बहुजन समाज पार्टी लोगों को मांगने वाला नहीं बल्कि गरीब लोगों को सत्ता तक भेजेगी और देने वाले समाज का गठन करेगी और गरीब आदमी के हाथों में सरकार होगी वह प्रदेश की उन्नति में अहम योगदान अदा करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा नेता सुमरत ने कहा हिमाचल प्रदेश में बिजली बनती है लेकिन प्रदेश की जनता को भी बिजली महंगे दामों पर दी जाती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में दवाइयां बनाई जाती है और लोगों को उनका कोई फायदा नहीं मिलता इसी तरह उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के बड़े-बड़े उद्योग है लेकिन हिमाचल प्रदेश में ही सीमेंट लोगों को महंगे दामों पर उपलब्ध होता है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है और स्कूलों में टीचर नहीं है और प्रदेश में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों से दुखी है और आजादी से पहले जिस तरह गुलामी का माहौल था देश में उसी तरह आज भी राज शासन चल रहा है और लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कभी भी गरीबों को सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया केबल वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया गया है। उन्होनें कहा है कि इसी के चलते प्रदेश में आए दिन जातिगत भेदभाव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी के कारण लगातार कैंसर से लोगों की मौत हो रही है और सरकार पीड़ित परिवारों को कुछ भी आर्थिक मदद देने में नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *