बद्दी… प्रदूषण:ढेला में ईट भट्ठा मालिक द्वारा हाईकोर्ट के आदेशा को दिखाया ठेंगा,दिनदहाड़े लगा दी कबाड़ में आग

बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ढेला में एक ईंट भट्ठा मालिक द्वारा दिनदहाड़े हाईकोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि भट्ठा मालिक द्वारा भट्ठे में काफी मात्रा में कबाड़ इकट्ठा कर रखा था और उसे दिनदहाड़े ही नियमों की अवहेलना करते हुए आग लगा दी और देखते ही देखते पूरे कबाड़ को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और ढेला व आस-पास के गांव में काले जहरीले धुआँ ही छाया दिखाई दिया।इस कैमिकलयुक्त जहरीले धुएं के कारण लोगों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े ही जहरीले कबाड़ को आग लगाई गई और इस कबाड़ में लगी आग के कारण आसमान में काला धुंआ ही दिखाई दे रहा था।

लोगों का कहना है कि जब कबाड़ को खत्म करने के लिए बद्दी व नालागढ़ में सरकार द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए हैं वहां पर यह ठोस कचरा क्यों नहीं भेजा गया और क्यों हाईकोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ही भट्ठा मालिक द्वारा आग लगा दी गई.

और इस आग के कारण जहरीला धुआं फैला और लोगों को सांस लेने व कई प्रकार की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा है। लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर समेत पॉल्यशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से भट्ठा मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

लोगों ने कहा है कि ऐसे जहरीले धुएं के कारण उनके गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  15 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

इस बारे में जब हमने भट्ठा मालिक से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सात सालों से हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी की मौत

खबर मीडिया में आने के बाद भट्ठा मालिक द्वारा एक जेसीबी मशीन बुलवाई गई और उसके बाद जिस जगह कबाड़ को आग लगाई गई थी उस जगह मिट्टी डाल दी गई। और कबाड़ में लगी आग को बुझा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन…जमानत पर छोड़ा तो दोबारा नहीं पहुंचा कोर्ट में, पुलिस ने धर दबोचा लापरवाह कार चालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *