नालागढ़… गुमशुदा:2 माह से लापता 15 बर्षीय राहुल का नहीं लगा सुराग,तलाश में बच्चे की बुजुर्ग नानी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

नालागढ़ (जेबी सिंह) । नालागढ़ के तहत पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत किशनपुरा से एक 15 वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय प्रवासी बच्चा जिसका नाम राहुल था वह अपने माता पिता के साथ किशनपुरा में ही किराए के मकान में रहता था और अचानक 1 मार्च को घर से बस अड्डे तक कुछ सामान लेने आया लेकिन वह वापस नहीं लौटा ।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

परिवार वालों ने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से पता किया लेकिन कहीं पर भी बच्चे का कोई पता नहीं चला और उसके बाद 5 मार्च को पीड़ित परिवार की ओर से बच्चे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट मानपुर पुलिस थाना में दर्ज करवा दी गई है. लेकिन अब बच्चे के लापता हुए 2 माह से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन कहीं पर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

लापता बच्चे के माता-पिता वह बुजुर्ग नानी बच्चे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है लापता बच्चे के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर भी राहुल का कोई पता लगे तो उसे उसके घर पहुंचने में पीड़ित परिवार कई मदद करें ।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *