हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रामपुर रोड स्थित चिकित्सालय के संचालक से मांगी 3 करोड़ की रंगदारी, हापुड़ से आया था फोन
हल्द्वानी। यहां के रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक से तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई हैं। डरे सहमे चिकित्सक पुलिस की शरण में पहुंच गए। पुलिस ने भी चिकित्सक की तहरीर में मुकदमा दर्ज करके मामलेकी छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार को फोन कर बदमाश ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। फोन पर कहा गया कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिये तो वे डॉक्टर को जान से मारने और बेटे के अपहरण कर लेंगे। पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी।
नैनीताल…खुलासा : पालिका के फर्जी चेक बनारस से खाते में जमा किए, पुलिस ने किया खाता सीज
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच से पता चला कि फोन हापुड़ से आया था। फिलहाल हुई छानबीन से पता चला कि चिकित्सक को धमकी भरा फोन हापुड़ से किया गया था। पुलिस ने कुछ जानकारियां जुटाकर एक टीम को हापुड़ के लिए रवाना कर दिया है।
हल्द्वानी…लखनऊ के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।