हल्द्वानी…दुस्साहस : महिला बच्चो के साथ घर से बाहर गई तो चोर ले उड़े लाखों के जेवरात और नकदी
हल्द्वानी। बच्चों को लेकर शहर से बाहर गई महिला जब तीन दिन बाद वापस लौटी तो चोरों ने उनका घर खंगाल दिया। महिला के घर रखे लॉकर से चोरों ने लाखों रूपये के जेवरात व 22 हजार की नकदी उड़ा ली। महिला ने कल शाम इस मामले में कोतवाली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित रामबाग कालोनी निवासी ज्योति सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 6 मई को अपने बच्चों के साथ कुछ आवयश्क कार्य से शाम लगभग पौने सात बजे शहर से बाहर गई थी। 9 मई को पूर्वाहृन 11 बजे जब वह घर लौटी तो मुख्य दरवाजे का लांक टूटा था, घर के अन्दर अलमारी का तथा लॉकर का लॉक टूटा हुआ है।
उत्तराखंड…खिलाड़ी : शादी समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे वीरेंद्र सहवाग
उसमे रखा सामान भी गायब है। तत्काल उन्होंने 112 पर काल कर पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पुलिस ने घटना का निरीक्षण भी किया।
हल्द्वानी…ब्रेकिंग : विधायक बंशीधर भगत 4 दिन के लिए आइसोलेट, जनता दरबार भी 4 दिन स्थगित
चोरी में उनका सोने, चांदी, हीरे का कीमती सामान जैसे- सोने का गले का हार, मांग टीका, कान के बुन्दे सोने की अंगूठी, सोने की चैन, 2 सोने की चूडी, तीन हीरे की नाक की नथें, 14 नोज पिन, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी के बिछुये, टाइटन की घड़ी सोलर उर्जा वाली, फास्टटैक की घड़ी सिल्वर कलर की, चिप, लैपटाप बैग डैल का कलर काला बैग मेहन्दी कलर का एक सिलिंग पर्स जिसमें 22 हजार रूपये की धनराशि व पैनड्राइव आदि जरूरी सामान चोर चोरी कर अपने साथ ले गये।
उत्तराखंड… मौसम: 16 मई के शुरू होगा प्री मानसून, मिलेगी गर्मी से राहत
कल कोतवाली पुलिस ने ज्योति सिंह ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।