बद्दी… सेहत से खिलबाड़ :प्रदेश में बनने वाली दवाएं एक बार फिर नहीं उतरी मानकों पर खरा,8दवाओं के सैंपल हुए फेल, मचा ह्ड़कंप

बद्दी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन की ओर से देशभर से लिए गए दवाओं के 27 सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें हिमाचल में बनी कुल आठ दवाओं के भी सैंपल फेल पाए गए हैं। जो कि मनकों पर खराब नहीं ऊतर पाई हैँ देश भर से अप्रैल माह में 1164 सैंपल भरे गए थे। फेल पाई गई दवाओं में शुगर, उल्टी-दस्त, बुखार व ब्लड प्रैशर की दवाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

जानकारी के अनुसार बद्दी के मखनू माजरा स्थित मोरपिन लैब में कैल्शियम की दवा केलीक्विक, लोधी माजरा बद्दी स्थित नवकार लाइफ साइंस कंपनी में बनी दस्त की दवा अर्मिडाजोल का सैंपल फेल हुआ है।

इसी प्रकार बद्दी में बनी शुगर की दवा ग्लीमीपाइराइड, सोलन के आंजी स्थित मैक्स रिलीफ हेल्थ केयर कंपनी की बुखार की दवा पैरासिटामोल की दवा का सैंपल भी फेल पाया गया है। कालाअंब स्थित एडविन फार्मा की बुखार की दवा पैरासिटामोल, बद्दी के झाड़माजरी स्थित श्रीराम हेल्थ केयर की एलर्जी की दवा मोंटीलोकास्ट सोडियम एडं लिवोसिट्राजिन भी फेल हुई है। इसी प्रकार बद्दी के भुड्ड स्थित मेडीपोल कंपनी की एसिडिटी की दवा आमेप्रोजोल और कालाअंब के खारी स्थित आलजेन हेल्थ केयर की मलेरिया की दवा प्रिमाक्विन के सैंपल फेल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह का कहना है कि जिन कंपनियों की दवाएं फेल हुई है। उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। और मार्किट से बैच उठाने के निर्दर्ष दिए गयें हैँ। उन्होंने कहा फेल पाई गई दवाओं के लाइसेंस भी रद किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *