उत्तराखंड… एथलेटिक्स : उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देहरादून चैम्पियन, देखें विजेताओं की सूची

देहरादून। दूसरी अंडर 20 व सीनियर उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 118 प्वाइंट्स के साथ देहरादून को ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन 38 इवेंट्स आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व विभागों से 360 एथलीटों ने अपना दमखम दिखाया।


रविवार को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी गुलाबचंद, विशिष्ट अतिथि विपिन बलूनी व अंतरराष्ट्रीय मैडेलिस्ट घमंडा राम ने विजेता एथलीट्स को मैडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन व एएफआई के मानकों के आधार पर 3 नेशनल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के एथलीट को प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा।

कुमाऊं…दुस्साहस : नाबालिगा से दुष्कर्म, पुलिस ने कराया बच्ची का मेडिकल

उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के 35 तकनीकी अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका आईएएएफ लेवल वन हीरालाल यादव के नेतृत्व में निभाई। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच लोकेश कुमार को प्रतियोगिता में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड…ये क्या : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और 15 हजार रूपये भी ठगे

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

मौके पर विजेंद्र चौधरी, अनूप बिष्ट, मनीष भट्ट, अफजाल बेग, हेमराज सिंह, नीरज शर्मा, अवतार सिंह, आरएस राणा, प्रवीण पुरोहित, सुनीता रावत, एमसी शाह, मधुसूदन जोशी, राजेंद्र सिंह नयाल, मोहिन खान, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, रघुवीर सिंह विर्क, मिस फातिमा विशेष तौर पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर बिलासपुर में शोक की लहर

प्रतियोगिता के परिणाम-
अंडर 20 गर्ल्स-
200 मीटर-तनीषा भट्ट देहादून
800 मीटर अनीषा स्पोर्ट्स एक्सीलेंस
3000 मीटर -माया कुमारी पिथौरागढ़
हाईजंप-पूजा रावत अल्मोड़ा
10 किमी रेस वॉक-मानसी नेगी स्पोर्ट्स एक्सीलेंस
अंडर 20 बालक-
200 मीटर-आदित्य राजसिंह देहरादून
800 मीटर-सूरज यादव उधमसिंहनगर
3000 मीटर विपिन चंद्र जोशी नैनीताल
हाईजंप -प्रियांशु मंडल ऊधमसिंहनगर
10 किमी रेस वॉक-हिमांशु स्पोर्ट्स एक्सीलेंस
त्रिपल जंप- राकेश रोशन देहरादून
जेवलीन- विकास शर्मा देहरादून
महिला वर्ग-
10000 मीटर-सोनिया गर्ल्स हॉस्टल मुन्स्यारी
पुरूष वर्ग-
800 मीटर- नीरज कंवल नैनीताल
400 मीटर -प्रवेश रोशवाल हल्द्वानी
10000 मीटर- राजेश कुमार उधमसिंहनगर
डिस्कस थ्रो-वैभव चौहान हरिद्वार
200 मीटर -गुरुदीप सिंह उधमसिंहनगर
त्रिपल जंप- पुनीत शर्मा उधमसिंहनगर
जेवलीन- गौरव सिंह देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *