नालागढ़…अवैध कब्जा:आदर्श कॉलोनी में चार मकान मालिकों पर लगे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप, सीएम हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत
नालागढ़। नालागढ़ के तहत रड़ियाली पंचायत की दत्तोवाल में स्थित आदर्श कॉलोनी में चार मकान मालिकों पर कॉलोनी वासियों ने सरकारी जमीन पर पहले अवैध कब्जा करने के बाद मकान बनाने के गंभीर आरोप जड़े हैं.
आपको बता दें कि आदर्श कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बाहर से आकर लोगों ने यहां कॉलोनी में दो-दो विसवा जमीन खरीदी है लेकिन वह 4-4 विसवा सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे हैं और उसके बाद अब अवैध सरकारी जमीन पर मकान बनाने शुरू कर दिए हैं ।
कॉलोनी वासियों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पंचायत प्रधान व सीएम जयराम ठाकुर हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी शिकायत की लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले 6 माह से सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन न तो पंचायत प्रधान कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई एक्शन ले रहे हैं ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही आदर्श कॉलोनी पर चार मकान मालिकों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को नहीं छुड़वाया गया तो पूरे दत्तोवाल के लोग एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।
इस बारे में जब हमने रड़ियाली पंचायत के प्रधान छोटूराम से बातचीत की तो उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है और इस पर वह कार्रवाई करेंगे उनका कहना है कि पहले जिन मकान मालिकों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है उन्हें नोटिस दिया जा रहा है।