ब्रेकिंग हिमाचल : अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई, दो हवलदार और 6 सिपाही निलंबित
नाहन। सिरमौर के एसपी ने कालाअंब थाना और नाहन थाने में अपनी ड्यूटी से लापता एक एएसआई
, दो हवलदारों व छह हेड कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। एसपी डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, डीएसपी मुख्यालय परम देव ठाकुर और डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने पुलिस थाना कालाअंब के अंतर्गत कालाअंब, खैरी, सुकैती, माजरी, टोका साहिब इत्यादि क्षेत्रों में अवैध खनन व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर दबिश के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना कालाअंब का औचक निरीक्षण किया। जहां कुछ पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से नदारद पाया गया। इस पर एक सहायक उप निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी और चार आरक्षियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने नाहन मुख्यालय के थाने की सुरक्षा गार्द का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैगजीन सुरक्षा गार्द, पुलिस लाइन नाहन के गार्द प्रभारी मुख्य आरक्षी और दो आरक्षी गार्द कक्ष में अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर तीनों पुलिस कर्मियों को भी पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर लाइन हाजिर किया।सभी कर्मचारियों के निलंबित करने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है।