गंगोत्री…हादसा : भागीरथी में कूदा मध्य प्रदेश का यात्री, लापता

गंगोत्री। यहां मध्य प्रदेश का एक यात्री गंगा स्नान के दौरान भागीरथी नदी में कूद गया। इसके बाद से वह लापता है। एसडीआरफ व पुलिस के जवान भी उसे बचाने को नदी में उतरे लेकिन नदी के तेज बहाव में उसका कोई पता नहीं चल सका। दिन भर यहां पुलिस और एसडीआरफ, क्यूआरटी के जवान सर्च ऑपरेशन में लगे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


जानकारी के अनुसार गंगोत्री में शनिवार की सुबह करीब 7 बजे बालकृष्ण पुत्र भगवान सिंह उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम संथरी, गिर्द थाना, महाराजपुर जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश गंगोत्री घाट पर परिजनों के साथ स्नान कर रहा था।

पिथौरागढ़…बच्ची खा रही थी इमली, गले में फंस गई गुठली और हो गई मौत

इसी बीच बालकृष्ण ने परिजनों की मौजूदगी में गंगा नदी में छलांग लगा दी। जब तक परिजन और पुलिस के जवान कुछ कर पाते। वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। गंगोत्री धाम में ड्यूटी पर तैनात हर्षिल थानाध्यक्ष दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि मध्य प्रदेश से यात्रियों का एक जत्था गंगोत्री धाम दर्शन के लिए आया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

सितारगंज… भक्ति: मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारा नानकमत्ता में नवाया शीश, चखा लंगर

गंगोत्री घाट पर सैकड़ों लोग स्नान कर रहे थे। इसी बीच एक यात्री गंगा में कूद गया और लापता हो गया। परिजनों से पता चला है कि बालकृष्ण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस और एसडीआरफ के जवान यात्री की तलाश में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *