नालागढ़… समस्या:हटडा में 2 साल से नहीं हो रही जमीन की रजिस्ट्री व नहीं मिल पा रहे हैं लोगों को लोन ,ग्रामीणों में रोष
सीएम व डीसी सोलन को भेजा गया ज्ञापन

नालागढ़ (गुरदयाल दयाली )।उपमंडल नालागढ़ के तहत तहसील पंजेहरा के नवागांव पंचायत के गांव हटडा में बीते 2 वर्षों से ना तो जमीन की रजिस्ट्री हो रही है और ना ही लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

आपको बता दें कि जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष जगपाल सिंह राणा को जब भी समस्या के बारे में पता चला तो उन्होंने नवागांव पंचायत के हटडा गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी और जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले सीएम जयराम ठाकुर व डीसी सोलन को एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर जल्द गांव वासियों को आ रही इस गंभीर समस्या को हल करवाने की मांग उठाई गई है ।

साथ ही ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उनकी इस समस्या का हल नहीं करवाया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी अब देखना यही होगा कि कब बीते 2 सालों से लोगों को आ रही इस समस्या का समाधान होता है और कब लोग रजिस्ट्री व लोन जैसी सुविधाओं का लाभ ले पातें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *