हल्द्वानी न्यूज : नैनीताल जिले में आने वाले प्रवासी इस वेबसाइट पर कराएं अपने पंजीकरण

हल्द्वानी। अन्य प्रदेशों से नैनीताल जनपद में आने वाले सभी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन पूरा करना आवश्यक है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि अब प्रवासी अपने लौटने की जानकारी प्रशासन को स्वंय दे पायेंगे। उनके लिए आन लाईन फार्म बनाया गया है, जिसे भरते ही उनके नाम,पता, फोन नम्बर जैसी जानकारी प्रशासन को मिल जायेगी। इसके लिए प्रवासियों को www.tinyurl.com/welcome2ntl पर अपना विवरण देना होगा। विवरण प्राप्त होते ही शहरी क्षेत्रों में सीआरटी और ग्रामीण क्षेत्रो में बीआरटी टीमों द्वारा प्रवासियों से सम्पर्क किया जायेगा। इन टीमों द्वारा प्रवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जायेगा और उनका कोविड टेस्ट भी कराया जायेगा। कोविड टेस्ट रिर्पोट निगेटिव आते ही प्रवासियो के होम क्वांरटाइन की अवधि स्वतः ही समाप्त हो जायेगी। इन फार्म को भरने से नैनीताल प्रशासन और बेहतर तरीके से सेवाएं आप तक पहुॅचा सकेगा।
भण्डारी ने प्रवासियों से अपील की है कि संक्रमण के इस दौर में आवश्यक सूचनायें आन लाइन उपलब्ध कराकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *