बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट, कांडा और गरूड़ में भी बनेंगे कोविड केयर सेंटर
बागेश्वर। जनपद में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ विभाग एवं तैनात कियें गयें नोडल अधिकारियोें के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बडी तेजी से बढ रही हैं, जिसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जायं, जिसके लिए जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को दिये गये हैं वह अपने दायित्वों का निवर्हन सर्तकता एवं सावधानी के साथ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कोविड-19 को निर्देश दिये कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों जिसमें कपकोट, काण्डा एवं गरूड में भी कोविड केयर सेंटर चिन्हित करते हुए उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायं, ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर संबंधित कोविड केयर सेंटरों में उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये कि जनपद के कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत करायी जाय। उन्होंने नोडल अधिकारी लाॅजिस्टिक को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की आपूर्ति समय से सुनिश्चित करायी जाय, जिसमें पीपीई किट, माॅस्क, सेनेटाईजर, आदि की उपलब्धता मांग के अनुरूप बनी रहें ताकि कही सेे मांग आने पर तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने नोडल अधिकाारी बीआरटी एवं सीआरटी को भी निर्देश दिये कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कडी निगरानी करते हुए किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाते है तो उसे तत्काल कोविड केयर सेंटर एवं नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें, तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराते हुए इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूप तथा नजदीकी केाविड केयर सेंटर में देना सुनिष्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारी अभिलेखीकरण को निर्देश दिये कि स्टेजिंग एरिया में आने वाले व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार करने के निर्देष दियें, ताकि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसकी तत्काल संवर्क किया जा सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकाी के0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बीडी जोषी, परियोजना निदेषक षिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एनएस टोलिया, मुख्य कृशि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, उप मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डाॅ0 कमल पंत, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, आपदा प्रबंधन अधिकारी षिखा सुयाल, निर्मल बसेडा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें