कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में 7,584 नए कोविड मामले दर्ज, 24 मौतें
नई दिल्ली। भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 7,584 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 7,240 संक्रमणों की तुलना में अधिक थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
साथ ही इसी अवधि में, कोविड से 24 और लोगों की मौतें दर्ज हुई हैं, जिससे देश भर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 5,24,747 हो गई।
हिमाचल…कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति कोविंद कल करेंगे अटल टनल की सैर
इस बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढक़र 36,267 हो गई, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.08 प्रतिशत है।
काम की खबर…गर्दन के कालेपन को करें दूर, अपनाएं ये तरीके
पिछले 24 घंटों में 3,791 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,44,092 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढक़र 2.26 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.50 प्रतिशत रही।
उत्तराखंड…ब्रेकिंग: दुर्गंध फैली तो झाड़ियों के अंदर मिला विवेकानंद आई हास्पिटल के कुक की लाश
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,35,050 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढक़र 85.41 करोड़ से अधिक हो गई।
उत्तराखंड… टिहरी के घनसाली में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 194.76 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,49,36,054 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।