उत्तराखंड… ब्रेकिंग :उत्तरकाशी में पांच लाख की अवैध स्मैक पकड़ी

उत्‍तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद पुलिस ने अवैध स्मैक के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पुरोला थाना क्षेत्रांतर्गत दो अभियुक्तों को 41.92 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपये है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


एसपी अर्पण यदुवंशी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुरोला पुलिस और एसओजी टीम यमुना वैली की संयुक्त टीम ने नौगांव मुखबिर की सूचना पर बीती रात लीसा डिपो नौगांव रोड के पास दबिश दी।

उत्तराखंड…गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म,ट्रैफिक में फंसी थी एंबुलेंस

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने चतर सिंह पुत्र शिवराम सिंह 27 वर्ष, निवासी ग्राम लिवाड़ी, मोरी व विपुल पुत्र कुमदास 26 वर्ष, निवासी मौहताड़, मोरी क्रमश: 21.36 व 20.56 सहित कुल 41.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मौके पर गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उत्तराखंड…तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 15 जून से बारिश की संभावना-अलर्ट,जानें मौसम पूर्वानुमान

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक को विकासनगर से खरीद कर मोरी, सांकरी, नैटवाड़ आदि जगहों पर अच्छे मुनाफे पर बेचने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

उत्तराखंड…पैतृक गांव में हल चलाकर विधायक ने की खेती की शुरुआत

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी व पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार, चौकी प्रभारी पुरोला देवेन्द्र सिंह पंवार, विशन सिंह, जसवीर सिंह, अजय दत्त व मुकेश तोमर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *