सुप्रभात…आज का पंचांग, आज जानिए सतयुग क्या होता है, आज होने वाली परीक्षाएं और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल
16 जून 2022, गुरुवार, अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस (अफ्रीका), युवा दिवस (दक्षिण अफ्रीका), सूर्योदयः प्रातः 05:13:00, सूर्यास्तः सायं 06:47:00
आज का पंचांग
विक्रम संवतः 2079, शक संवतः 1944, सूर्य उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु, आषाढ़ माह
कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि 09:45:00 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि, द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं। पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र 12:37:00 तक तदोपरान्त उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र, पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं तदोपरांत उत्तरा आषाढ़ा, गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें। गुलिक काल 08:52:00 A.M से 10:36:00 A.M, आज का राहुकाल 02:06:00 P.M से 03:51:00 P.M बजे तक, यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है।
आज के दिन इनका हुआ था जन्म
1910 – स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल सी. एम. पुनाचा का जन्म हुआ था।
1920 – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल महमूद अली ख़ाँ का जन्म हुआ था।
1920 – हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार हेमन्त कुमार का जन्म हुआ था।
1931 – भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा का जन्म हुआ था।
1950 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्म हुआ था।
आज इनकी है पुण्यतिथि
1925 – महान् स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास का निधन हुआ था।
1944 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, जिन्हें ‘रसायन विज्ञान का जनक’ माना जाता है प्रफुल्ल चंद्र राय का निधन हुआ था।
2015 – भारतीय वास्तुकार और शहरी नियोजक चार्ल्स कोरिया का निधन हुआ था।
आज होने वाली परीक्षाएं
आज जानिए कैसे बदलते हैं युग
आज होने वाली परीक्षाएं
UPCATET exam 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) 16 और 17 जून को शहर के आठ केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 5385 छात्र शामिल होंगे। पिछले साल तक शहर में 12 केंद्र बनाए जाते थे, जिसे इस बार घटाकर आठ कर दिया गया है। विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सीएल मौर्या ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में कराई जाएगी। 16 जून को स्नातक में दाखिले के लिए परीक्षा होगी, जिसमें 4181 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, 17 जून को परास्नातक में 686, पीएचडी में 211 व एमबीए में 307 छात्र शामिल होंगे। यूपीकैटेट का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कर रहा है।
आज का राशिफल
मेष राशि- आज के दिन आपको अनावश्यक संघर्ष से जूझना पड़ सकता है। अतः दैनिक दिनचर्या के काम-काज में ही ध्यान केन्द्रित करना उचित होगा। यदि आप राजकीय कर्मचारी हैं, तो आज आपको जिम्मेदारी का निर्वहन उचित प्रकार से करना होगा। अन्यथा आपको किसी प्रकार की कार्यवाही से भी गुजरना पड़ सकता है।
वृष राशि- आज आपके नियमित कार्य यथावत चलते रहेंगे। यह भी सम्भव है, कि आपको आज काम-काज के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जान पड़े।आज आप काम संबंधी कुछ नई गतिविधि भी शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन उन्नति और प्रगतिकारक रहेगा। आपके घर -परिवार में मांगलिक उत्सव के कारण खुशी का माहौल बना रहेगा।यदि आप अविवहाहित हैं,और रिश्ते की तलाश में हैं, तो आज आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता भी आ सकता है।
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य सिद्ध हो सकता है। आपके प्रतिद्वन्दी और शत्रु परास्त होंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो पूरी शिद्दत से प्रयास करें,परिणाम आपके पक्ष में होंगे।
सिंह राशि-आज आपके मन-मस्तिष्क में काफी नकारात्मक विचार रह सकते हैं। अतः सकारात्मक रहने का प्रयास करें। विद्यार्थी वर्ग को आज विशेष रूप से यह ध्यान रखना होगा कि,यदि उन्हें उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु विषय या संस्थान का चयन करना हो तो जल्दबाजी न करें। हो सके तो एक दो दिन बाद सलाह-मशवरे के बाद ही अन्तिम निर्णय लें।
कन्या राशि-वैसे तो आज का दिन आपका सामान्य ही व्यतीत होगा। लेकिन यदि आप किसी संस्था या फर्म के कर्मचारी हैं,तो थोड़ी सावधानी की जरूरत अवश्य है।अन्यथा आपको किसी समस्या से जूझना पड़ सकता है। पारिवारिक विवाद होने की संभावना भी बन सकती है।
तुला राशि-आज आप काफी सकारात्मक बने रहेंगे। यदि आप लेखन आदि के कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपकी प्रतिभा निखर कर आने वाली है। इसके अतिरिक्त आप भविष्य संबंधी भी कोई अच्छी योजना बना सकते हैं। यदि आप नौकरी,व्यवसाय के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे। आप कुछ नया करने का विचार भी बना सकते हैं, इसके अलावा आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के बारे में भी आप गम्भीरता से विचार कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी संगत ठीक नही है, तो आज आप नशे के सेवन में पूरा दिन खराब भी कर सकते हैं।
धनु राशि-आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी कार्य को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आज आपकी परेशानी का हल हो सकता है। आपको धन लाभ या उपहार की प्राप्ति भी हो सकती है।कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए ख़ुशी लेकर आ रहा है।
मकर राशि-आज का दिन वैसे तो आपके लिए ठीक है, लेकिन आर्थिक प्रबंधन की जरूरत अवश्य है, अन्यथा आप बेमतलब की खरीदारी के कारण धन का अपव्यय कर सकते हैं। आज आप दिमाग से अधिक भावनाओं से काम लेंगे।
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है। यदि आपका कहीं पैसा रुका हुआ है, तो आज वापस आ सकता है। अर्थात आप जिस किसी भी संघर्ष से गुजर रहे हैं, उससे आपको आज मुक्ति मिल सकती है।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए बीते दिनों की अपेक्षाकृतअच्छा रहने वाला है। आपका नौकरी,व्यवसाय संबंधी कोई विवाद हल हो सकता है। आज आप पहली नौकरी या व्यापार की शुरूवात कर सकते हैं।
आपका दिन शुभ हो