नालागढ़…शिक्षा के नाम पर खिलबाड़:कोठी गांव के प्राइमरी स्कूल में आज तक नहीं लग पाया बिजली का कनेक्शन, बच्चे परेशान
नालागढ़ (जेबी सिंह )। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान करने के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन इन दावों की पोल रतवाड़ी पंचायत के कोठी गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल द्वारा खोली जा रही है आपको बता दें कि प्राथमिक माध्यमिक स्कूल तो खोल दिया गया लेकिन आज तक इस स्कूल में बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया है और पिछले 6 माह से ग्रामीण स्कूल में बिजली का कनेक्शन लगाने के लिए बिजली विभाग नालागढ़ के चक्कर काट रहे हैं.
लेकिन अभी तक बिजली विभाग द्वारा स्कूल में बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया गया है जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई करने में और अध्यापकों को पढ़ाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि भीषण गर्मी में बच्चे स्कूल में पढ़ने को मजबूर है और गर्मी के चलते बच्चे गंभीर बीमारियों की भी चपेट में आने लगे है।
इसी के चलते जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष जगपाल राणा की अगुवाई में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नालागढ़ से मिला और एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन देकर स्कूल में जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन लगाने की मांग उठाई गई है ।
साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही बिजली का कनेक्शन स्कूल में नहीं लगाया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।