हिमाचल…ब्रेकिंग: किन्नौर में शोंग-टोंग परियोजना की ट्रॉली का हुक टूटा, दो सुपरवाइजरों की दबने से मौत

रिकांगपिओ (किन्नौर) । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रली के पास सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट जलविद्युत शोंग-टोंग परियोजना के निर्माण के दौरान ट्रॉली का हुक टूटने से उसके नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की मौत हो गई है।

सोमवार देर रात 2:00 बजे हुए इस हादसे में बिहारी लाल पुत्र कर्मचंद निवासी ननखड़ी, रामपुर, शिमला और खूब राम पुत्र जवाहर लाल निवासी निरमंड, कुल्लू की मौत हुई है।

हिमाचल… प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित, देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची

पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि परियोजना का काम देख रही पटेल कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल… लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे कर्मी

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

उन्होंने बताया कि एचपीपीसीएल जलविद्युत परियोजना का निर्माण कार्य चला हुआ था और दो सुपरवाइजर अपनी टीम को काम बताकर ट्रॉली से ऊपर आ रहे थे।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : पकड़ा गया फतहपुर वन रेंज का आदमखोर


इसी बीच ट्रॉली का हुक टूट गया। इससे दोनों सुपरवाइजर ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों और कंपनी प्रबंधन ने शव वहां से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ भेज दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव आते ही बौखला जाते है कांग्रेसी, झूठ की राजनीति कर सत्ता पाने की रखते है चाह: शैलेंद्र गुप्ता

उत्तराखंड…जेब पर मार : 1 जुलाई से महंगा दिल्ली-देहरादून का सफर

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं, एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज ने बताया कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार राहत राशि दी गई है और हादसे के कारणों की जांच चली रही है। पटेल के महाप्रबंधक पीपी शर्मा से इस बारे में बात करने के लिए फोन किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : धर्मपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए चार में से दो चोरों को अर्की पुलिस ले गई कस्टडी ट्रांसफर पर


7 मई को टिढोंग में भी हुक टूटने से तीन मजदूरों की गई थी जान
किन्नौर जिले में ही इससे पूर्व पिछले माह 7 मई को टिढोंग जलविद्युत परियोजना में भी ट्राली का हुक टूटने से तीन मजदूरों ने मौत हो गई थी। प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन कर उस हादसे की जांच शुरू की थी, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *