उत्तराखंड… लोनिवि के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने लोनिवि के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुलशन खत्री ने कहा कि लोनिवि अधिकारियों की लापरवाही के चलते हरिद्वार विधान सभा के वार्ड 24 में लंबे संघर्ष के बाद 2019 में सीवर लाइन डालने के बाद आज तक लोग सड़क बनने का इंतजार कर रहे थे। अब जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही से कई घर जलभराव की जद में आ गए हैं।
गुलशन खत्री ने कहा कि लाखो रूपए वेतन, सरकारी वाहन व अन्य सुविधाएं लेने वाले अधिकारियों का काम ठेकेदार को टेंडर देकर ऑफिस में बैठना रह गया है। जिसका परिणाम आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बिना किसी लेवल लिए अपनी इच्छा अनुसार सड़क का ढलान देकर गरीबी की मार झेल रहे कई परिवारों को जल भराव की स्थिति में पहुंचा दिया गया है।
उत्तराखंड… पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे दबा यात्री वाहन, महिला की मौत, 10 घायल
जिस कारण कालोनी वासियों में रोष व्याप्त है। खत्री ने मांग करते हुए कहा कि सरकार निमार्ण कार्य के भुगतान पर रोक लगाए और मानकों के विपरीत किए गए कार्य की जांच कराकर निर्माण में लगे धन की वसूली विभागीय अधिकारियों से की जाए।
उत्तराखंड….12 वर्षीय नाबालिग को भगाने का आरोपी दबोचा, कर रहा था मजदूरी
उत्तराखंड ….बिना नक्शा पास हो रहे 11 निर्माण सील
हल्द्वानी…दहेज का दानव: पति ने बीवी को दिया जहर, फिर उसकी छोटी बहन को लेकर हुआ फरार, सास — ससुर व पति पर केस