बाप रे… एक-एक कर तीन को मारा, हत्या से पहले सभी को पिलाई शराब, तरीका भी एक जैसा अपनाया

पानीपत (हरियाणा)। हरियाणा में पानीपत सीआईए टू ने नारा गांव के एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन हत्याओं का खुलासा किया है। इनमें दो पानीपत जिले की और एक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की वारदात शामिल है।

लालकुआं…साले को यूरोपीय देश का बीजा दिलाने के नाम पर जीजा को लगाया एक लाख का चूना, केस दर्ज, पिथौरागढ़ के मूनाकोट का है आरोपी

तीनों मृतकों में से दो मतलौडा के गांव नारा व एक भालसी का है। आरोपी ने तीनों के साथ बैठकर शराब पी थी। एक ने शराब पीने से मना किया तो पहले मौत के घाट उतारा और उसके बाद सबूत मिटाने के लिए बचे हुए दोनों युवकों की भी साजिश के तहत हत्या कर दी।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : यहां नकाबपोश बदमाश दो परिवारों को बंधक बनाकर जेवरात व नकदी लूटकर फरार, आज तड़के तीन से 4 बजे की घटना

पत्रकार वार्ता में एएसपी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आशु (26) निवासी गांव नारा को 27 जून को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में तीन ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ है। आरोपी ने पहला मर्डर किया था, उस दौरान दो लोग उसके साथ थे। कही ये दो लोग किसी को बता न दें, इसलिए दोनों की हत्या कर दी। तीनों हत्याएं गला घोंट कर की हैं। चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पहली हत्या: शराब पीने से इंकार करने पर की युवक की हत्या
एएसपी विजय सिंह ने बताया कि पहली वारदात 11 जून की रात की है। आरोपी आशु अपने गांव नारा के ही दोस्त राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में नारा निवासी सोनू (25) ने थर्मल के पास से लिफ्ट मांगी। तीनों वहां से बाइक पर सवार होकर मतलौडा चले गए। जहां एक ठेके पर आशु ,राकेश और सोनू शराब पीने लगे। इसी बीच भालसी निवासी मोनू भी आ गया था। मोनू ने भी शराब पी और फिर वह वहां से घर चला गया। कुछ देर बाद सोनू ने और शराब पीने से मना कर दिया। इससे उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के चलते आशु ने राकेश के साथ मिलकर सोनू का परने से गला घोंट दिया और उसकी हत्या करने के बाद शव को उसी ठेके के पीछे डाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

हल्द्वानी..ब्रेकिंग: ज्योलीकोट—भवाली नैशनल हाईवे के किनारे खाई से मिले दो युवकों के शव

दूसरी हत्या: सोनू के बारे में मोनू ने पूछा तो उसे भी मौत के घाट उतारा
एएसपी विजय सिंह ने बताया कि 11 जून की रात को ही सोनू की हत्या करने के बाद आशु और राकेश दोनों उसी ठेके पर शराब पीने लगे। इसी दौरान वहां मोनू फिर से आ गया। उसने पूछा कि सोनू कहा गया। आशु को लगा कि मोनू ने सोनू की हत्या करते देख लिया है, जिस पर आशु ने साजिश रची और शराब पीने की बात कहकर बाइक पर आशु, मोनू और राकेश तीनों सवार होकर पानीपत की तरफ रवाना हो गए। रास्ते में असंध रोड के नजदीक शनि मंदिर के पास नहर किनारे पहुंचते ही मोनू का भी परने से गला घोंट दिया और उसे नहर में फेंक दिया। मोनू का शव 13 जून को समालखा नहर से बरामद हुआ था। जिसका 16 जून को पुलिस ने शिनाख्त न होने पर लावारिस के तहत अंतिम संस्कार कर दिया था। 21 जून को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

हल्द्वानी..ब्रेकिंग: खाई में मिले दो शवों की हुई शिनाख्त, दोनों रूद्रपुर निवासी सगे भाई थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *