कोरोना का बढ़ता कहर, फिर भी लोग मास्क पहनने में कर रहे लापरवाही

सुष्मिता थापा

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन, इसके बाद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं या पहन भी रहें हैं तो भी बिल्कुल गलत तरीके से। पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है, लोगों के चालान भी कर रही है, लेकिन इसके बाद भी मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

जबकि, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है तो उसे पांच सौ रुपये जुर्माना अदा करना पड़ता है। मास्क लोगों की स्वयं की सुरक्षा के लिए है, लेकिन इसके बाद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं।

इससे एक तो कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, दूसरा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। व्यापारियों, ग्राहकों व अन्य लोगों को मास्क पहनने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए, लेकिन नगर व बाजार में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *