भीमताल…सरकार ने कर दिया लोगों का जीना मुहाल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि वापस ली जाए— मनोज शर्मा
भीमताल। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि पर भीमताल-विधानसभा से कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा है कि सरकार का आम गरीब आदमी के प्रति कोई भी कल्याणकारी दृष्टिकोण नहीं रहा। लगातार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी कर कमर टूट चुकी है । कम आमदनी वालों व मध्यम आय वर्ग के लोगों का जीवन घुटन भरा हो गया है ।
रसोई की सभी आवश्यक चीजो की कीमतें विगत 1 साल में बेतहाशा बढ़ चुकी है । यहाँ तक कि आटा, चावल की कीमतें में भी विगत 1 साल में 25% तक बढ़ चुकी है सरसों के तेल की कीमतें 200 के पार हो चुकी है। आम जन का जीवन दूभर हो गया है ।अब रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी गैस सिलेंडर के रेट 1100 पहुचने वाले है, सरकार को आम नागरिकों की सुध लेनी चाहिये, आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है । मनोज शर्मा ने कहा कि रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को सरकार तत्काल वापस ले, इसके साथ ही सभी आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि को सरकार तत्काल रोके, रसोई गैस सिलेंडर कम से कम आम गरीब को 500 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिले।