ब्रेकिंग न्यूज : गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने रद्द की 24 अप्रैल से बाद की परीक्षाएं
श्रीनगर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच उत्तराखंड में गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 24 अप्रैल के बाद की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय किया है। वहीं, बैंकों के कार्य समय पर भी बदलाव किया गया है। अब ग्राहकों के लिए बैंक दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे।
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय कुमार खंडूडी ने अपने आदेश में कहा है कि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर समस्त संकायाध्यक्षों / अधिष्ठाता छात्र कल्याण/नियंता /मुख्य छात्रावास अधीक्षक के साथ कुलपति अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लिए निर्णय के अनुसार दिनाक 24 अप्रैल तक की पूर्व निर्धारित परीक्षा सम्पन्न होने के बाद आगामी परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। परीक्षा पुनः प्रारम्भ करने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 15 दिन पहले घोषित की जायेगी। छात्रावासों में निवास कर रहे छात्र/छात्राओं/शोधार्थियों को मुख्य छात्रावास अधीक्षक की ओर से उचित निर्देश दिये जायेगे। छात्र छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई होगी।