कुमाऊं…ये क्या : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, परिजनों ने केंद्र के संचालक पर लगाए ये आरोप

किच्छा। सिरौली के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। उसके परिजनों ने नशा मुक्त केंद्र के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारणों के बारे में जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर निवासी 35 वर्षीय भुवन सुयाल को नशे की गिरफ्त में आ जाने के कारण सिरौली के नई रोशनी एजुकेशन नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया था। बुधवार सुबह भुवन की तबियत अचानक अधिक खराब हो गई। जिसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

उत्तराखंड… साइबर क्राइम : सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर लगाया 1.23 लाख रुपये का चूना

भुवन की मौत की सूचना पर उसके स्वजन भी वहां पहुच गए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुबह तीन बजे भुवन की तबियत खराब होने के बाद भी उसे तत्काल बेहतर उपचार नहीं मिला। सही समय पर उसको उपचार मिलता तो भुवन की जान बच जाती।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

हल्द्वानी…. हादसा : कैंची धाम जा रहे यात्री को बस में चढ़ते ही पड़ा दौरा, मौत

नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर अनवार अहमद ने बताया सुबह लगभग सात बजे भुवन की तबियत खराब हुई थी। उसे सीएचसी ले जाया गया। यहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भुवन के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *