उत्तराखंड… कोरोना : प्रदेश में मिले 70 नये केस, एक संक्रमित ने दम तोड़ा, जाने अपने जिले का हाल
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 70 नये मामले सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि आज एक व्यक्ति की देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में मृत्यु भी हुई है जबकि 5 जुलाई को पौड़ी कलजीखाल पीएससी में हुई कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु को भी आज ही रिपोर्ट किया गया है। प्रदेश में आज 54 कोरोना संक्रमित स्वास्थलाभ के बाद घर भेज गये अब उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या उछाल मारकर 383 हो गई है। इस तरह 1 जनवरी 2022 से अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस अवधि में 3353 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
आज देहरादून में सर्वाधिक 54, नैनीताल व उधमसिंह नगर में 5—5, हरिद्वार में 4 और अल्मोड़ व टिहरी में 1—1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।
उत्तराखंड… हादसा : यहां हाईवे पर रोडवेज की बस स्कूल बस से टकराई, 10 बच्चे चोटिल
इस तरह देहरादून में 248 एक्टिव केस हैं जबकि हरिद्वार में 45, नैनीताल में 42, उधमसिंह नगर में 14, पौड़ी में 10, उत्तरकाशी में 9, चमोल में 7, पिथौरागढ़ में 4 तथा अल्मोड़ा व टिहरी में 2—2 एक्टिव केस हैं।