रूद्रपुर…ये क्या: भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में सवार चार युवक पुलिस लाइन में घुसने के प्रयास में संतरी से भिड़े, रहस्यमयी बोतल में लगी आग, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं दोनों पक्ष
रूद्रपुर। उत्तराखंड में रुद्रपुर पुलिस लाइन परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे कार सवार चार लोगों को जब गेट पर तैनात संतरी ने रोकने काप्रयास किया तो उन्होंने संतरी पर हमला बोल दिया। आरोप है कि छीना झपटी में एक बोतल में आग भी लग गई इससे पुलिसकर्मी के हाथ झुलस गए। पुलिसकर्मी इस समय जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है। हमलावरों को दबोच लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के अटरिया गेट पर कल मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले 53 वर्षीय सिपाही लक्ष्मण राणा की ड्यूटी थी। आरोप है कि करीब साढ़े चार बजे कार सवार चार युवक वहां पहुंचे और पुलिस लाइन के अंदर जाने लगे। लक्ष्मण राणा का कहना है कि उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो कार सवार युवक आगबबूला हो गए। चारों कार सवार नीचे उतरकर शंकर राणा से उलझ गए।
उत्तराखंड…हादसा : यहां हुई ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, सेना के जवान ने मौके पर तोड़ा दम
लक्ष्मण के मुताबिक, उन्होंने कार को रोकने के लिए संजरी टायर के नीचे एक बोतल डालने का प्रयास किया। इसी दौरान चारों युवक बोतल छीनने लगे। इतने में बोतल में आग लग गई। इससे लक्ष्मण के दोनों हाथ झुलस गए। चारों युवकों को पंतनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।वे कई सालों से रुद्रपुर में तैनात हैं। वह एसओजी में भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात है।
उत्तराखंड…दु:खद : आठ वर्षीय बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला
लक्ष्मण के अनुसार पुलिस लाइन पहुंचे कार सवार युवकों में से एक ने कहा कि वह अल्मोड़ा कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष है। पुलिस लाइन के आरआई से कहकर वह उसे सस्पेंड करा देगा। दूसरे ने खुद को एडवोकेट बताकर डीएम से मिलने जाने की बात कही। तीसरे ने खुद को एक बड़े अधिकारी का भतीजा बताया।
उत्तराखंड… एटीएम से बैटरी चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार
लक्ष्मण ने बताया कि कार में बीजेपी का झंडा लगा था। युवक देहरादून से आ रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि खुद को छात्रसंघ अध्यक्ष बताने वाला युवक बेरीनाग का निवासी है।
वह बोतल भी सवालों के घेरे में है जिस पर आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है।
उत्तराखंड…मौसम : 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
बोतल में आखिर क्या था जिसने आग पकड़ ली, पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं कह पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोतल संतरी के हाथ में थी जिससे वह कार को आगे बढ़ने से रोक रहे थे। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इसके बावजूद अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।