पिथौरागढ़..ब्रेकिंग : बारिश में ढहे मकान के मलबे में दबकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत, मां घायल

पिथौरागढ़। धारचूला में शुक्रवार की देर शाम नेपाल सीमा से लगे स्यांकुरी क्षेत्र के कैलयापातल गांव में तेज बारिश और अंधड़ से एक मकान जमींदोज हो गया। मकान के मलगबे में दब कर भवन स्वामी की तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबकि उसकी मां हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कैलयापातल गांव में कल देर सायं तेज बारिश व अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। यहां देवी दत्त भट्ट का का मकान बारिश में ध्वस्त हो गया। मकान के मलबे में दबकर देवी दत्त की 3 वर्ष की बालिका लक्ष्मी पुत्री देवी दत्त भटृ की मौत हो गई। उसकी मां गंभीर घायल हो गई।

ब्रेकिंग… एनटीपीसी प्लांट कैंपस में मिला सुबह से लापता डीजीएम का शव

इस दौरान तवाघाट लीपुलेख मार्ग पर मलघाट के पास तेज अंधड़ के चलते कार स्वामी अजय बड़ाल ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार सड़क से बीस मीटर नीचे काली नदी के गिराने पहुंच गई। कार स्वामी बुरी तरह से घायल हो गया। रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *