उत्तराखंड…ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए स्वास्थ्य निदेशक ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश
देहरादून। कोरोना के प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय, उत्तराखंड ने सभी जिलाधिकारियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य निदेशक डा. आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियाों को कोरोना को एक बार फिर सामुदायिक महामारी बनने से रोकने के लिए अभी से ही सतर्क रहने की ताकीद की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के मूल मंत्र सामाजिक दूरी का पालन, मास्क पहननाव सैनेटाइजेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इसनके व्यापक प्रचार प्रसार करने चाहिए। कोरोना विरोधी टीकाकरण को तेजी के साथ बढ़ज्ञने की आवश्यकता भी उन्होंने जताई है। इसके अलावा चिकित्सालयों में आॅक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कंसनटेटर, आॅक्सीजन बेड, आक्ैसीजन बेड, आईसीयू तथा वेंटीलेटरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके अलावा सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना के के मरीजों के लिए रवाओं की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित कर लेनी चाहिए।
अपने पत्र में उनहोंने कहा है कि सामान्य कोरोना रोगियों को हमो आइसोलेशन मतें रखने और गंभीर मरीजों को चिकित्सालय में भर्ती करने की रणनीति अपनानी चाहिए। घरों पर आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे मरीजों की निगरानी की व्यवस्था भी पूरी कर लेनी चहिए।
इसके अलावा स्वास्थ्य निदेशक ने चिकित्सालयों में आने वाले सभी रोगियों की कोरोना चांज को अनिवार्य करने के लिए
भी कहा है। यही नहीं आरटीपीसीआर जांच को अधिक से अधिक करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। आरटीपीसीआर में पाजीटिव पाए गए सभी मरीेजों के सैंपल डब्ल्यू जीएस के लिए दून मेडिकल कालेज देहरादून भेजना भी अनिवार्य है।